विकास खंड सभागार में ग्राम रोजगार सेवक संगठन की एक बैठक आयोजितकी गई ,जिसमें ग्राम रोजगार सेवकों ने इपीएफ फंड में मानदेय से जोपैसा कटौती कीया जाता है अभी तक पासबुक ना मिलने जताया नाराजगी जताते हुए रोष व्यक्त किया।
विकासखंडके एपीओ अजीत सिंह के सामनेपूरी बात को रखा कि अप्रैल 2021 से ₹2212 प्रति महीना मिलने वाले मानदेय में से इपीएफ फंड में कटौती की जाती है ,जबकि मानदेय 7718 रुपया है। इपीएफ फंड कटने के बाद शेष पैसे से अपना परिवार का खर्चा भी चलाना मुश्किल हो रहा ह लेकिन इपीएफ धन राशि की अधिकृत जानकारी ना होने से ग्राम रोजगार सेवकों में निराशा का माहौल है ।उन्होंने अपनी मांग कर कहां कीअब तक जो भी पैसा इपीएफ फंड में सेकटा है, पासबुक पर चढ़ा कर ग्राम रोजगार सेवकों को पासबुक दिया जाए। उपरोक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए यह एक पी ओ अजीत सिंह ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की समस्या का समाधान उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला जाएगा ।जल्द ही उसका निपटारा किया जाएगा। अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने एपीओ से कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों के सामने आर्थिक समस्याएं बार-बार उपलब्ध होती हैं ,इपीएफ फंड का पासबुक जल्द से जल्द सुलभ कराया जाए। इस बैठक में उपाध्यक्ष मनोज सिंह ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार, अजय सरोज ,उमेश ,संतोष यादव, दुर्गेश राय ,प्रीति सिंह ,अनीता गिरी, सहित लगभग 3 दर्जन से ज्यादा ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।