संवाददाता देवगांव आजमगढ़ – जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज में हरई रामपुर, लालगंज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक जागरूकता स्तर पर कई प्रोग्राम किए गए। जिसमें महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ आदि से संबंधित आदि कार्यक्रम से प्रसन्न होकर सुरेन्द् नारायण त्रिपाठी (एसडीएम लालगंज) बच्चों को बधाई दी और आगे भी बच्चों से इस तरह के कार्यक्रम के लाभ को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा। बच्चों को प्रेरित करते हुए कुछ प्रेरणा देने वाली कुछ कहानियों को भी बताया। मुख्य कार्यक्रम में निर्भया हत्याकांड, फार्मासिस्ट जागरूकता व फार्मेसी का सामाजिक स्तर पर जागरूकता की प्रधान भूमिका रही। वही विद्यालय के चेयर पर्सन डॉ सुरेंद्र मौर्य ने सीनियर फार्मासिस्ट के बच्चों को अपने जूनियर का सहयोग देने के लिए कहा। प्राचार्य डा० आलोक यादव कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रेरणा स्वरूप उपहार देने की बात किए। कार्यक्रम के दौरान डॉ सचिन कुमार यादव डॉ विजय कुमार यादव डॉ आशुतोष कुमार मौर्य अखिलेश कुमार अजय कुमार हरेंद्र मोर राजेंद्र कुमार मौर्य हरेंद्र मौर्य व राकेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / एसडीएम लालगंज सुरेन्द् नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में फार्मासिस्ट जागरूकता कार्यक्रम व फ्रेशर्स पार्टी का हुआ आयोजन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …