युवा उद्यमी देश के आर्थिक विकास के आधार । आज दिनाक 25 फ़रवरी 2023 को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव आजमगढ़ में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल द्वारा आयोजित एक सप्ताह की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर बोलते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के डीन प्रोफेसर एच पी माथुर ने युवा उद्यमियों को देश के आर्थिक विकास की धुरी बताया। प्रोफ़ेसर माथुर ने युवाओं को आगे आकर देश के विकास की संभावनाओं को और मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक स्टार्टअप्स के निर्माण की बात कही। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बी के त्रिपाठी ने कार्यशाला के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों से कार्यशाला में सीखे हुए उद्यमिता के गुणों को अवसरों में बदलने का आवाहन किया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ अम्बरीष सिंह ने इस एक सप्ताह के अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसरों एवं पेरू, मलेशिया, रवांडा एवं न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध वक्ताओं के सत्रों पर आधारित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्यशाला के अंतर्गत हुए 15 विशेष व्याख्यान सत्रों में प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास के लगभग हर बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गया है जिसका प्रभाव आने वाले समय में देखा जा सकेगा। कार्यशाला के समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत प्रयुक्त एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनीत श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला के सह समन्वयक डॉ कौशल कुमार शुक्ला ने किया। कार्यशाला के आयोजन में संस्थान के शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
ब्यूरो चीफ मिर्ज़ा तारिक बेग