लालगंज (आज़मगढ़ )। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव आजमगढ़ में उद्यमिता विकास पर एक सप्ताह के अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्धघाटन आज दिनांक 20 फरवरी को आई आई एम अहमदाबाद के प्रो आनन्द कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। प्रोफ़ेसर आनंद जायसवाल ने उद्यमिता विकास के विभिन्न
पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए कमर्शियल एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के बीच के अंतर को बताते हुए प्रतिभागियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की प्रेरणा दी। संस्थान के निदेशक निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी ने बताया कि उद्यमिता विकास से जुड़े हुए आयोजन आज के युवाओं एवं छात्र -छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है और राजकीय इंजीनियरिंग कालेज (देवगांव ) आज़मगढ़ द्वारा लगातार इस दिशा में प्रयाश किया जा रहा है। कार्यशाला के समन्वयक डॉ अम्बरीष सिंह ने इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल द्वारा दिनांक 20 से 25 फरवरी तक एक सप्ताह की उद्यमिता विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पेरू,न्यूजीलैंड,रवांडा, मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के साथ ही देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं आई आई एम, ई डी आई आई, बीएचयू , लखनऊ विश्वविद्यालय, आई आई आई टी इलाहाबाद एवं अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालओ के प्राध्यापक छात्र -छात्राओं को उद्यमिता विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराएंगे
जिसका उद्घाटन आज आईआईएम अहमदाबाद के विख्यात प्रो आनंद जायसवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत प्रयुक्त एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनीत श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कौशल कुमार शुक्ला ने किया। इस कार्यशाला के आयोजन में ईडीसी सेल से जुड़े हुए शिक्षक बंधुओं एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग