ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आजमगढ। देवगांव कोतवाली लालगंज पुलिस चौकी पर नवीन भोजनालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने किया और बडाखाना आयोजन पर उन्होने पुलिसकर्मीयां को भोजन परोसा और साथ में भोजन किया।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थानो पर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों के भोजनालयों में उत्तम व्यस्था के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को भोजनालय के नवीनीकरण कर पेयजल इत्यादि की उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित दिए थे।
इसी क्रम में लालगंज पुलिस चौकी के नवीन भोजनालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फीता काटकर किया। नवीन भोजननालय में बैठने हेतु फर्नीचर, पेयजल खाद्य समाग्री हेतु कंटेनर आदि की व्यवस्था की गई है। इस दौरान पुलिस चौकी में बडा खाना का आयोजन किया गया।
बडा खाना कार्यक्रम में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने जहां पुलिस के जवानों का उत्साह बढाया वहीं स्वयं भोजन परोसा व उनके साथ बैठक भोजन किया। पुलिस अधीक्षक के साथ आइपीएस अमरेंद्र सिंह, मनोज रघुवंशी क्षेत्राधिकारी लालगंज, एसडीएम लालगंज, व देवागांव, तरवा, मेंहगनर आदि थाने के थानाध्यक्ष भी शामिल रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्ष्ज्ञक ने बताया कि बड़ाखाना किसी भी सुरक्षा बल के जवानों के लिए एक परम्परागत आयोजन हैं जिसमें सभी लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं एवं समस्त उच्चाधिकारियों द्वारा सबसे पहले अपने जवानों को बैठाकर भोजन परोसा जाता है। यह पुलिस बल में जवानों की मेहनत के प्रति धन्यवाद ज्ञापन का प्रतीक होने के साथ साथ पुलिस बल में आपस मे टीम भावना को बल देता हैं एवं मनोबल को प्रोत्साहन देता है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की।