ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज आज़मगढ़ । यूपी बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा दसवीं और 12वीं का नाज़मा गर्ल्स इंटर कॉलेज दौना जेहतमंदपुर का रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहने और कुछ छात्राओं द्वारा परिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आज सम्मानित किया गया। माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली ऐसी छात्राओं के लिये विद्यालय के चेयरमैंन हाजी अनीस अहमद, प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, सह प्रबंधक मोहम्मद हाशिम इसरार, इंचार्ज मोहम्मद अफ़सर व प्रिंसिपल डॉक्टर परवीन कौसर ने सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी छात्राओं को सम्मानित किया। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कक्षा दसवीं की स्कूल टॉपर में प्रथम आयशा बानों पुत्री शमशाद अहमद के परिक्षा में 91.66% अंक प्राप्त करने, जैनब बानों के 91.16% अंक प्राप्त कर द्वितीय व फ़िज़ा के 90% अंक प्राप्त कर कालेज में तृतीय स्थान हासिल करने पर विद्यालय परिवार द्वारा स्कालरशिप प्रदान करते हुए अगली कक्षा की पढ़ाई मुफ़्त करने, सम्मान पत्र व मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। बारहवीं में विज्ञान वर्ग में प्रथम महविश शाहनवाज़ के प्रथम श, आसमा जिया के दृतीय और इफ़रा बानों के तृतीय तथा कला वर्ग में प्रथम सानिया फ़ातिमा प्रथम, रूहमा बानों के द्वितीय व अरीबा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कैश प्राइज व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्जवल भविष्य की कामना की गई।