ब्यूरो रिपोर्ट अनिल सिंह
लालगंज (आजमगढ़)। आज मंगलवार को कमपोजिट विद्यालय चेवार पश्चिम प्रांगण में वन रेंज लालगंज के अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिका और बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया।
विदित हो कि 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा वन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज निखिल द्विवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी लालगंज तथा प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय धर्मवीर भारती के नेतृत्व में बरगद पीपल पाकड़ आदि के विद्यालय प्रांगण में पौध रोपित किए गये। तत्पश्चात विद्यालय में आए सैकड़ों बच्चों को एक एक पौध वितरित किया गया तथा बच्चों को घर भेज कर इसे रोपित करने का आह्वान किया गया कि वह अपने माता-पिता से कह कर अपने दरवाजे पर इसे रोपित करें और स्वयं उसकी सेवा करें। वक्ताओं ने कहा वृक्ष लगाने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और ऑक्सीजन मिलने से बढ़िया बरसात होगी। प्रभात फेरी में पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ। और आओ मिलकर कसम खाते हैं हम सब पेड़ लगाते हैं। प्यासी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करें उपकार आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में दुर्गादत्त भारती, रवि कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, वन दरोगा रोशन लल्लन वर्मा, रामअचल पाल, पन्नालाल, रामसमुझ तथा गांव के सम्मानित लोगों में भगत सिंह, सोम सुदामा, आनंद कुमार सिंह, भानु प्रताप, अनुदेशक संतोष कुमार, श्वेता मिश्रा, गणेश प्रसाद, भूपेंद्र नाथ यादव, इंदू देवी, राजेंद्र कुमार तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।