जियाउल हक की रिपोर्ट
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले के कोतवाली क्षेत्र में वी मार्ट के पास लूट की घटना में शामिल पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इस अपराधियों पर तीन जुलाई को सात लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा करने के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया था। इस मामले में 11 आरोपियों का नाम सामने आया। इन आरोपियों में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिन पांच आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उनमें राजनराम,चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर, वीरेन्द्र यादव, हरिश्चन्द्र यादव, विनोद पासी प्रमुख हैं। इन पांचों आरोपियों की निगरानी की जा रही है।
आपको बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग अनुराग आर्य ने जिले में संगठित अपराध करने वाले 96 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया है। एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रकार अब तक संगठित अपराध करने वाली 96 गैंग को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इसके साथ ही 575 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 188 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 16 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।