जियाउल हक की रिपोर्ट
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने की पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सरायमीर थाने की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि आरोपी हेरोइन की सप्लाई करता था। इस सूचना पर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। इसी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शाकिब को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इससे पूर्व इस इलाके से 10 दिन पूर्व एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। लगातार इस इलाके में सूचना मिल रही थी।
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी शाकिब की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी को रेलवे ट्रैक के पास जब वह किसी को बेंचने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के कब्जे से दो लाख से अधिक की हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के विरूद्ध तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।