आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में जमीन की पैमाइस करने के मामले को लेकर 10 हजार की रिश्वत लेते वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित राजेश मौर्या ने शिकायत की थी की रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपार में उसकी जमीन है। इस जमीन की पैमाइस करने के लिए लगातार लेखपाल से कह रहा था। पर आरोपी लेखपाल सुन नहीं रहा था। आरोपी लेखपाल की तरफ से जमीन पैमाइस के लिए पैसे की मांग की गई। पैसे की मांग किए जाने के बाद पीड़ित ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दे दी। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। उसी प्लान के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई।आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करने पहुंचे वाराणसी एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर हम लोगों ने यहां पर डेरा डाला था। जैसे ही पीड़ित ने आरोपी लेखपाल को पैसे दिए आरोपी लेखपाल को हिरासत में ले लिया गया। रिश्वत की नोट को संगड़ी तहसील के हनुमान मंदिर के सामने बरगद के पेड़ के नीचे से बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
जियाउल हक की रिपोर्ट