आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर थाने की पुलिस ने 10 हजार के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कहीं बाहर रहकर नौकरी करता है और आजमगढ़ आ गया है। इस सूचना पर मेंहनाजपुर थाने की पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का प्लान बनाया। आरोपी ने हाथ में गोदना भी गोदवाया था। इसी आधार पर आरोपी की ट्रैकिंग में जुटी पुलिस ने गोदने से आरोपी की पहचान करते हुए चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया है। आरोपी बाहर से जिले में आ जाने के बाद भी अपने घर न जाकर अपने दोस्तों के बीच में लगातार टहल रहा था। इस बात की सूचना पुलिस को सूत्रों से मिल भी गई थी।
मेंहनाजपुर थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गैंगेस्टर विशाल सिंह उर्फ निर्भय नारायण सिंह मेंहनाजपुर थाने का टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसी के तहत आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। चेकिंग के दौरान खुम्हादेवरी मोड़ के पास से आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी गैंगेस्टर में वांटेड चला रहा था। आरोपी के ऊपर सात गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
जियाउल हक की रिपोर्ट