जियाउल हक की रिपोर्ट
बरदह,आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से ध्वजारोहण किया गया। जनपद आजमगढ़ के बरदह स्थानीय संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति के कार्यालय और उपाध्यक्ष कार्यालय पर संस्था के संस्थापक डाक्टर जे आर प्रजापति जी ने ध्वजारोहण किया और मिष्ठान भी वितरित किए। उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से जल को बचाने की अपील की।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉक्टर जे आर प्रजापति,अध्यक्ष विनय कुमार राय,उपाध्यक्ष सुशील राय, शौकत अली,अंश राय,सर्वेश कुमार, जमालुद्दीन शाह समेत कई लोग मौजूद रहे।