वाराणसी से आई भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम लेखपाल मुकेश यादव को लेकर पहुंची मछलीशहर कोतवाली,मुकदमा हुआ दर्ज।
जौनपुर मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव भिदूना से हल्का लेखपाल मुकेश यादव को घूस के सात हजार रुपए लेने के साथ गिरफ्तार किया गया, वाराणसी से आई भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सुनील सिंह की शिकायत पर कार्यवाही की है।गिरफ्तार लेखपाल को लेकर उक्त टीम मछलीशहर कोतवाली पहुंची जहा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक नीरज कुमार सिंह के अनुसार भिदूना गांव निवासी सुनील सिंह ने उक्त टीम से शिकायत किया कि वह सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी आराजी संख्या 1140की पैमाइश कराने के बाबत प्रार्थना पत्र दिया था।लेखपाल मुकेश यादव से पैमाईश करने और रिपोर्ट लगवाने के लिए कई बार कहा तो उन्होंने सात हजार रुपए की मांग की।इसकी शिकायत सुनील सिंह द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के कार्यालय में की गई।उक्त संगठन के अधिकारियों द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार सोमवार को लेखपाल को गांव में पैसा देने के लिए बुलाया गया। दोपहर में बिरजन के घर के पास सड़क पर सुनील सिंह ने जब लेखपाल मुकेश यादव को सात हजार रुपए दिया तभी पहले से मौजूद उक्त टीम के सदस्यो ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके जेब से उक्त धनराशि बरामद कर हाथ धुलवाया तो हाथ लाल हो गया।उक्त टीम के सदस्य गिरफ्तार लेखपाल को लेकर मछलीशहर कोतवाली पहुंचे जहा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।उक्त कार्यवाही करने वाली टीम में टीम प्रभारी विनोद कुमार निरीक्षक नीरज कुमार सिंह एवमअजीत कुमार सिंह के अलावा आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय,सुमित कुमार ,अजय यादव,विनोद कुमार आशीष कुमार,अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।
धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला संवाददाता जौनपुर