ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज आजमगढ़ विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम सभा अकोल्ही में आज दिनांक 12-9-23 को राष्ट्रीय योगी वाहिनी के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों के द्वारा मां काली के मंदिर पर गोरक्षनाथ की पूर्व पीठाधीश्वर अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धां सुमन अर्पित कर भव्य आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव प्रवीण मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा महन्त अवैद्यनाथ का जन्म 28 मई 1921 काण्डी, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड मैं हुआ था वह भारत के राजनेता तथा गोरखनाथ मन्दिर के भूतपूर्व पीठाधीश्वर थे। वे गोरखपुर लोकसभा से चौथी लोकसभा के लिये हिंदू महासभा से सर्वप्रथम निर्वाचित हुए थे। इसके बाद नौवीं, दसवीं तथा ग्यारहवीं लोकसभा के लिये भी निर्वाचित हुए।हिमालय और कैलाश मानसरोवर की यात्रा और साधना से शैव धर्म से गहरे प्रभावित श्री महंथ जी पहली बार 1940 में अपनी बंगाल यात्रा के दौरान मेंमन सिंह (तत्कालीन बंगाल) में श्री निवृति नाथ जी के माध्यम से श्री दिग्विजय नाथ जी से मिले | 8 फ़रवरी 1942 को आप गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी बन गए | और इस तरह मात्र 23 साल की अवस्था में श्री कृपाल सिंह बिष्ट से अवैद्यनाथ बनकर विश्वमंच पर एक दैदीव्य्मान अक्षय प्रकाश पुंज के रूप में सदैव के लिए अमर हो गये।और प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राष्ट्रीय योगी वाहिनी प्रवीण मिश्र, जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह,जिला अध्यक्ष धर्मराज सिंह युवा मोर्चा,जिला अध्यक्ष मिर्ज़ा तारिक बेग अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला मंत्री इंद्रेश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह,अशोक विश्वकर्मा, मुन्ना सिंह,नरेंद्र मिश्र,योगेश विश्वकर्मा,दीपक मिश्रा, डॉक्टर राजेंद्र मिस्र,सुधाकर मिश्रा,भूपति मिश्रा,बहादुर राजभर,किशन मिश्रा, रजनीश मिश्रा, चंद्रदेव मिश्रा, देवी प्रसाद मिश्रा,त्रिवेद तिवारी,माता प्रसाद तिवारी के साथ संगठन के अन्य पाधिकारी और कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।