ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र श्री सतीश चंद श्रीवास्तव एडवोकेट कलेक्ट्रेट आज़मगढ़ को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया लालगंज ज़िला अध्यक्ष बधाई देने वाली को लगा अंबार क्षेत्र में खुशी की लहर। लोगो ने मिठाई खिला कर दिया एक दूसरे को बधाई।
मूल निवासी- ग्राम व पोस्ट बीबीपुर कदीम, निज़ामाबाद आज़मगढ़,
वर्तमान निवास- कृष्णा नगर कॉलोनी ,जमालपुर सिधारी ,आज़मगढ़।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक हैं तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन विषय व में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया है, मास्टर ऑफ सोशल वर्क व शिक्षा स्नातक की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी में वर्ष 2011 से जुड़कर कार्य कर रहें हैं, वर्ष 2013 से 2018 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के सबसे लंबे समय तक जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, भाजयुमो गोरखपुर के प्रभारी रह चुके हैं, वर्तमान में वर्ष 2019 से अब तक जिला महामंत्री भाजपा के पद पर कार्यरत हैं।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं मार्शल आर्ट्स के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रह चुके है।