ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आजमगढ़ पुलिस ने फिर एक बार छापेमारी के दौरान 100 कुंतल से अधिक जाली मिठाई बरामद की है यह छापेमारी भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र में की गई है एक दिन पूर्व शहर कोतवाली अंतर्गत 50 कुंतल जहरीली मिठाई पकड़ी गई थी जिसमे 13 लोगो की गिरफ्तारी हुई थी इसी क्रम में जिले की खाद्य और सुरक्षा विभाग की संयुक्त छापे मारी करते हुए सिधारी थाना क्षेत्र निजामाबाद थाना क्षेत्र तहबरपुर थाना क्षेत्र में छापे मारी करते हुए जहरीले मिठाई बरामद की है 3 दिन से चल रही लगातार छापेमारी में अब तक 160 कुंतल से अधिक जहरीले मिठाई बरामद की जा चुकी है आरोपी मिठाई के छोटे दुकानदारों को 120 से 130 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देते थे और दुकानदार इसे 300 से 400 रुपए के रेट में ग्राहकों को बेचते थे आरोपियों के पास से 21 डिब्बे पोस्टर पेंट बरामद हुए हैं अपर पुलिस अधीक्षक चिराग़ जैन ने बताया कि पोस्टर पेंट के जरिए मिठाई बनाई जाती थी निजामाबाद से 20 कुंतल जहरीली मिठाई वही तहबरपुर से 80 कुंतल जहरीली मिठाई को जब्त किया गया है निजामाबाद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है सुनील बुद्ध ,सोनू ,विमल मिश्रा ,अंकित पाल और अमित पाल वही इस मामले में प्रदीप मधेशिया फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है गिरफ्तार आरोपी सिद्धार्थ नगर एवं लखनऊ के निवासी है इनके कब्जे से डोडा बर्फी पेड़ा कलाकंद छेना सोन पापड़ी बरामद की गई है वही तहबरपुर थाना क्षेत्र में सूरज गौड और जयप्रकाश जो निजामाबाद के रहने वाले हैं की गिरफ्तारी हुई है जबकि आठ आरोपी आगरा के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपियों में धीरज वर्मा, अशोक वर्मा, मेघनाथ कालीचरण, निरंजन, केशव ,जगराम लवकुश हैं मामले का खुलासा करते हुए चिराग़ जैन ने बताया फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा।