ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक बेग
लालगंज तहसील क्षेत्र की सभा ग्राम बैरीडीह निवासी समाज सेवी चौधरी शेख ने फिर से काम करके दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर सका एक बार भी उन्होंने पूरे गांव का कूड़ा कर्कट
निकाला उन्होंने गांव के समाधान के लिए इतने अधिक काम किए हैं कि गांव के लोग काफी गदगद नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी नामावली शेखर ने पूरे गांव में हजारों रुपये की दवा का परामर्श दिया था, केवल इसलिए कि साउदी मच्छर आदि का सफाया हो सके और लोगों को कोई बीमारी न हो। उनके इस काम से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने गांव के लिए काफी काम किया था। लोगों का कहना है कि अगर हर गांव में एक भी दो लोग रहें तो शायद कोई भी गांव नहीं आएगा। इससे पहले वे गांव से कई ट्रक ट्रक हटवाया था। उन्होंने अपने निजी स्तर से गांव में लाइट लगवाने के लिए इंटरलॉकिंग भी लगवाई है और उन्होंने कुछ महीने पहले पूरे गांव से कूड़ा करकट हटवा कर गांव को सफा सुथरा करने में मदद की। फागिंग मशीन चलवाई गई ताकि लोगों को मच्छरों से लाभ मिल सके। कीट मकोड़े और मच्छर आदि का सफ़ाया हो सके। और सबसे बड़े कदम उनके गांव में रोजाना 6 महीने से विचार किया जा रहा है। इसके लोग एक्टर बहुत बढ़िया कर रहे हैं। मुख्य रूप से मोहम्मद आतंकवादी, मोहम्मद अवसर, मोहम्मद असद, राजिक शेख रिजवान अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।