लालगंज आज़मगढ़ । अंबिका सेवा संस्थान समाजिक संगठन लगातार क्षेत्र के तमाम वनवासी बस्ती के लोगों तक पहुंच कर मिष्ठान पटाखे का वितरण कर रहे हैं इसी क्रम में आज गंभीरपुर बाजार में स्थित विकलांग महेंद्र कनौजिया के परिवार को अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में दीपावली के अवसर पर पूरे परिवार के लिए कपड़ा सूट साड़ी मिठाई पटाखा दिया तथा तेल रुई की व्यवस्था करायी गई इस मौके पर विजय मिश्रा , नीरज मौर्य , राहुल पांडे , लकी श्रीवास्तव , बंटी शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे वही महेंद्र कनौजिया के परिवार ने दीपावली के इस पर्व पर संस्था द्वारा किए गए सहयोग पर आभार भी प्रकट किया
Home / BREAKING NEWS / अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन ने गरीबों के बीच दीपावली की सामग्रियों का किया वितरण ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …