आजमगढ़ 27 मई — अपर जिलाधिकारी (प्रसाशन) अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 07 रामपुर व 69-आजमगढ़ का उप निर्वाचन 2022 आदर्श चुनाव आचार संहिता लागु की गयी है। उक्त के क्रम में प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस व माह के द्वितीय एव चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस के कार्यक्रम को आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू रहने तक स्थगित किया जाता है।