ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज एस एन त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ इंद्र नारायण तिवारी, खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर मेजर एस के सिंह ने आज रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए उतना ही जरूरी है जितना हवा और पानी। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन करता हूं कि प्रतिवर्ष जितने भी राष्ट्रीय पर्व आते हैं जैसे 15 अगस्त 26 जनवरी आदि, सब पर एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जिससे धरती हरी भरी रहे और पर्यावरण संतुलन बरकरार रहे, जनजीवन सुरक्षित रहे और मानव जाति सुरक्षित रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उधव सिंह सोनू ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। वृक्ष लगाकर उसकी सेवा की जाए धरती को हरा-भरा बनाने के लिए जितना हो सके जरूर करें। उन्होंने कहा हम अपने परिवार के लिए समय देते हैं मेहनत करते हैं सुखी रखने के लिए सब कुछ करते हैं इसी प्रकार वृक्षों को भी जीवन प्रदान करें जो हमें सुख प्रदान करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ इंद्रनारायण तिवारी ने काफी समय से सरकारी हॉस्पिटल के उदासीन रहने पर उसमें व्याप्त अव्यवस्थाओं को फेकू महाविद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उधवसिंह सिंह सोनू के द्वारा तथा ग्रामीणों के अथक सहयोग से जो पुनरुद्धार कार्यक्रम चलाया उसकी प्रशंसा की और इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। सीएमओ ने कहा कि भविष्य में स्टाफ के रहने की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे हॉस्पिटल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाया गया पेड़ हॉस्पिटल को जो व्यवस्थित किया गया है उसके सभी सामान सुरक्षित रह सकें। खंड विकास अधिकारी तथा नायब तहसीलदार पंकज साही उपस्थित लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामना प्रदान की गई तथा वन विभाग के फारेस्ट अवर रेंजर को भी सभी ने बधाई दी कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सक्रियता से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न करा रहे हैं। इस अवसर जनार्दन सिंह जयप्रकाश सिंह राम नयन सिंह राधेश्याम सिंह अनिल सिंह प्रधान सुशीला प्रधान पति रामफेर नीरज सिंह पारसनाथ यादव प्रधान सुमंत सिंह संजय सिंह अमरजीत सिंह राजेश सिंह रमेश सिंह दिलीप यादव राजेश्वर सिंह मान बहादुर सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।