गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में 1 जून की रात 8:30 बजे मैजिक हटाने के विवाद में भतीजे और भाई ने चाकू से वार कर दयाराम यादव के हत्या कर दी गई थी दिनांक 26 22 को मृतक के पुत्र अंकित यादव s/o दयाराम यादव निवासी ग्रा0 फैजुल्लापुर थाना गम्भीरपुर द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि मेरे पिता दयाराम अकेले गाँव पर रहते है दिनांक 01.06.22 को समय करीब 08.30 बजे रात मैजिक को खडा करने की बात को लेकर मेरे बडे पिता हरिश्चन्द्र यादव और उनका लड़का गुलशन यादव मिलकर गाँव के ही जवाहिर चौहान की साजिश से चाकू मारकर हत्या कर दिए है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर थना पुलिस मुकदमा पंजीकृत विवेचना थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
दिनांक- 06.06.2022 को थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हरिशचन्द्र यादव व लड़का अश्वनी यादव उर्फ गुलशन निवासीगण फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को सदाफल तिराहा मोहम्मदपुर के पास से समय करीब 07.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए हुए अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 183/22 धारा 302/120बी भादवि व 4/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ
*गिरफ्तार अभियुक्त ………*
1- हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष
2- अश्वनी यादव उर्फ गुलशन पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम……*
थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिन्द थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का.नीरज कुमार यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का. सौरभ सरोज थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
म.का. उमा वर्मा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़