केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज मंडल लालगंज में जिला संयोजक जितेंद्र सोनकर उर्फ रोमी और मंडल अध्यक्ष लालगंज आनंद कुमार राय के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली। बाईक रैली को जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय व पूर्व जिला उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्र सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस को जागरूक करते हुए अपने निर्धारित स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकर गाढ पहुंची। जहां स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नौजवान अपनी बाइक के साथ उपस्थित रहे। आनंद कुमार राय मंडल अध्यक्ष भाजयुमो लालगंज, आदर्श राय, विशाल राय, धर्मराज सिंह, अनिल चौहान, कृष्ण मोहन चौहान, शैलेश पाठक, हर्षवर्धन सिंह, दीपक तिवारी, शिवम् राय, त्रिवेद तिवारी, दीपक राय, सुनिल राय, सागर राजभर, आनंद यादव आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और केंद्र सरकार की हर योजना गांव गरीब और किसान के लिए समर्पित है।