लालगंज में आज मंगलवार को दोपहर के करीब ज़ोरदार बारिश होने जहां सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया वहीं लोगों को गर्मी से निजात मिल गई और दुकानों के बाहर रखे सामान भींग गये। लेकिन मात्र 6 किलोमीटर दूर देवगाँव में एक भी बूंद बारिश न होने से लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए देखते रह गए। जहां देवगांव क्षेत्र में बादल आए, गरजे लेकिन बिना बरसे ही यह वापस चले गये। बारिश न होने से देवगाँव में जहां गर्मी से लोग बेहाल देखे जा रहे हैं और खेत खलिहान के साथ सड़कों पर धूल उड़ती रही वहीं लालगंज में ज़ोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लालगंज बाज़ार की सड़कों पर नलियां साफ़ न होने से काफी देर तक पानी भरा रहा और इसे निकलाने के लिए नगर के कर्मचारी मशक़्क़त करते देखे गये। आप को बता दें कि पिछले काफ़ी दिनों से बारिश न होने से धान की खेती प्रभावित हो रही है और किसान काफ़ी परेशान देखे जा रहे हैं। आज लालगंज में बारिश तो हुई लेकिन क्षेत्र के अन्य भागों में बारिश न होने के चलते आम जनमानस उदास देखे गये। विशेषकर देवगांव क्षेत्र के काश्तकारों की हालत तो और अधिक बेचैनी वाली देखी गई क्योंकि उन्हें पानी की अब सख्त जरूरत है लेकिन बारिश न होने से उनकी काश्त का काफी नुकसान हो रहा है और गर्मी से बेहाल लोग बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग