आजमगढ़ 26 दिसम्बर– शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को आदेशित कर आज खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कराई गई। शासन का यह निर्देश है कि किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद प्राप्त हो सके, इस बात को सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी के माध्यम से खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कराकर नमूना एकत्र करवाया गया।
काशीनाथ जालान 01 डीएपी 01 एसएसपी, मित्ता प्रसाद अनिल कुमार 02 डीएपी, गोपाल फर्टिलाइजर 01 डीएपी 01एपीएस, हिसामुद्दीन 02 डीएपी 01 माइक्रो 01 सल्फर, केएस उर्वरक केंद्र 02 डीएपी 01 एनपीके 01 एपीएस, कुल 14 खाद के नमूने एकत्र किया गए।
खाद की गुणवत्ता की जांच हेतु उर्वरक परीक्षण लैब में भेजा जाएगा तथा परीक्षण उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिला क़ृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद आजमगढ़ में समस्त उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जनपद आजमगढ़ में पीसीएफ के बफर गोदाम में 3617 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा जनपद की विभिन्न समितियों पर 977 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरण हेतु उपलब्ध है। इसके साथ ही जनपद के अन्य निजी क्षेत्र के फुटकर बिक्री केंद्रों पर 3250 मेट्रिक टन यूरिया किसानों के वितरण हेतु उपलब्ध है। उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री किया जाए तथा स्टॉक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि खाद निर्धारित दर पर ही बिक्री होनी चाहिए। डीएपी का निर्धारित दर 1350 रुपए प्रति 50 किग्रा0 बोरी तथा यूरिया का निर्धारित दर 266.50 रूपए प्रति 45 किग्रा0 बोरी है।
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान सहकारी समितियों के अधिकारी के मोबाइल नंबर 9411920417/ 7599057025 तथा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 9450753720/9453072429/7839882455 पर संपर्क कर अपनी कठिनाई/परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं।
खाद खरीदने के लिए आधार कार्ड एवं खतौनी अनिवार्य है। एक किसान एक समय में एक ही बोरी खरीदें। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि जनपद में खाद की सप्लाई जारी रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी। किसान किसी भी प्रतिष्ठान पर भीड़ ना लगाएं और नाही कानून व्यवस्था को हाथ में ले।