रिपोर्ट विजय यादव
दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर जोखू में नहर के पास झाड़ी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच गए । थानाध्यक्ष के द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी ।और जिले से आयी फोरेंसिक टीम पहुंचकर शव की जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।
वहीं दीदारगंज थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त में जुट गए । समाचार लिखे जाने तक अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पायी थी ।
थानाध्यक्ष अनुरराग ने बताया कि अज्ञात युवक का शव लगभग 4 से 5 दिन पहले का मालूम होता हैं । उसके शरीर पर ग्रे रंग का शर्ट और नीले रंग का जीन्स पैंट तथा ब्लैक संडो बनियान पहना हुआ था । जिसकी उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष बताई जा रही है । पुलिस के द्बारा जांच की कार्रवाई की जा रही है । दीदारगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया ।