ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज (आज़मगढ़ )देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कोटा खुर्द गाँव मे मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गयी ।मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे के करीब सुनील कुमार पुत्र निर्मल अपने खेत मे काम कर रहे थे कि बारिस के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी ।सुनील कुमार कुछ समझते कि गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में सुनील कुमार आ कर झुलस गए।गड़गड़ाहट सुनकर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुँचे सुनील को तड़पडाते देख कर आनन -फानन में लालगंज स्वास्थ्य ले गए जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।मृत खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।सुनील कुमार मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था।सुनील कुमार के परिवार में पत्नी ,चार पुत्रियां व दो पुत्र है।परिजनों ने घटना की सूचना देवगांव कोतवाली को दे दिया है।