ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज आजमगढ़ लालगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा रेवसा कठौनी में खंड विकास अधिकारी अलोक कुमार सिंह के हाथों गरीबों में बांटा गया कंबल लालगंज के ठकठउवा में बी एस एम जन सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी धीरेन्द्र सिंह के आवास पर शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि लालगंज विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह का प्रताप नारायण सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया विशिष्ट अतिथि प्रभारी एडीओ पंचायत ओपी सिंह का धीरेन्द्र सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में में उपस्थिति लोगो बारी बारी अतिथि का स्वागत किया वीडीओ आलोक कुमार सिंह के हाथों गरीबों में लगभग 500 कंबल वितरित किए गए ट्रस्टी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारा ट्रस्ट हमेशा गरीब असहायों की मदद के लिए अनेकों कार्यक्रम करता रहता है गरीबों में दवा,कंबल वितरण, शिक्षा, सम्बन्धित कार्यक्रम ट्रस्ट के द्वारा लगातार होते रहते हैं कम्बल प्राप्त करने वालों में कौशल्या, गीता, दुलारा, झगडू, चनरा, अली मुहम्मद, इंद्रावती, सरजू यादव, सूर्यबली यादव, रामफेर राम, कंचन,रामनयन राम, सहित अन्य लोगों को मिला वीडीओ आलोक कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत में सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक गरीब को पक्का घर देने का वादा किया खुले में शौच न करने की अपील भी की सरकार की योजनाओं पर हर गरीब का अधिकार है जिसे वह प्राप्त करे वृद्ध व्यक्ति पेंशन योजना का लाभ उठाएं जिनको समय से राशन न मिले अधिकारियों को बताए सरकार की सभी योजना का लाभ उठाएं समस्या आने पर हमसे सम्पर्क करें, कार्यक्रम का संचालन कैलाश यादव ने कियाइस अवसर पर विवेक सिंह मनोज सिंह पप्पू लाल एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।