आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना बाजार में साइकिल से दवा लेने आई एक लड़की की ट्रैक्टर से दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम सभा इस्माइलपुर भरथी पुर गांव निवासी चंद्रकला पुत्री रामूराम उम्र 27 साल थाना तरवा की 1निवासी थी यह अपने घर से साइकिल से दवा लेने पल्हना बाजार आई हुई थी अभी दवा ले भी नहीं पाई थी की आयशर ट्रैक्टर जिस पर बालू और सीमेंट लदा हुआ पल्हना बाजार से तरवा की तरफ जा रहा था पर लहुआ त्रिमुहानी के पास लगभग दो बजे अचानक ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौके पर सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासी पहुंचे । मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाश को अपने कब्जे में ले कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया परिजन का रो रो के बुला हाल हो गया। यह दो बहन और दो भाई थे मृतक चंद्रकला की बड़ी बहन करिश्मा उम्र 30 वर्ष पवन 28 वर्ष कप्तान 21 वर्ष के है। मां किरण का रो रो कर बुरा हाल है। ट्रैक्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि ड्राइवर फरार हो गया।
