आजमगढ़ । रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसे एक युवक को पकड़ कर गांव वालों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। पता चला कि यह युवक मऊ जनपद के दोहरीघाट थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र कुमार सिंह है। ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की फिर रौनापार थाने को सूचना दिया। चर्चा है कि वह अपनी किसी महिला मित्र के घर में घुसा था।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात लगभग 2:00 बजे सिपाही धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर गया। यह बात जब ग्रामीणों को पता चली तो महिला के घर वालों सहित ग्रामीणों ने उस घर को घेर लिया और उक्त सिपाही की जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने रौनापार थाने को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस उक्त सिपाही को हिरासत में लेकर थाने चली गई। पुलिस कर्मी द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत की चर्चा पूरे गांव में चूर पर चल रही है। इस बावत रौनापार थाने के सीयूजी नंबर पर काफी संपर्क किया गया तो उनका नंबर नेटवर्क से बाहर बताया।