वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शुभ हाथों से करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम का देश के साधु-संत और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री साक्षी बनेंगे। इस लोकार्पण समारोह के लिए विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मानों बाबा विश्वनाथ का विवाहोत्सव आज मनाया जाएगा।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पूरे प्रांगण को रंग बिरंग फूलों से सुसज्जित किया गया है। प्रधानमंत्री इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर के बाद दुसरे ऐसे युग पुरुष बनेंगे जिनके हाथों विश्वनाथ मंदिर का एक नया इतिहास लिखा जाएगा।