आजमगढ़ 12 जनवरी– उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया है कि आयकर विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें टोल फ्री नम्बरों एवं व्हाट्सअप नम्बर को बनाया गया है। उक्त नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नगदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। उक्त के आलावा ई-मेल आईडी व फैक्स नम्बर की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी, जिस पर शिकायत की सूचना दी जा सकती है। उन्होने बताया कि टोल फ्री नं- 18001807540, व्हाट्सअप नं0 7599102042, ईमेल आईडी nodalec.itax-up@nic.in है।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-12-01-2022—–