आजमगढ़ 29 जनवरी– जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी द्वारा एफसीआई गोदाम में ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभावार ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में रखने के लिए स्ट्रांग रूम पर विधान सभावार फ्लैक्सी लगाने के लिए प्रभारी ईवीएम/उप संचालक चकबन्दी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि डबल लॉक के लिए जो दो-दो अधिकारी नामित किये गये हैं, उनके नाम विधान सभावार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रभारी को यह भी निर्देश दिये कि 10 विधान सभा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए हाफ सेक्शन पुलिस का आकलन कर पुलिस अधीक्षक को सूचित करते हुए गार्ड की तैनाती करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी रजिस्टर एवं इन्ट्री लॉग बुक का निरीक्षण किया गया। इन्ट्री लॉग बुक के निरीक्षण के दौरान ईवीएम प्रभारी द्वारा स्ट्रांग रूम कितने बार खोली गयी है, इसकी वीडियोग्राफी नही दिखाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रभारी को निर्देश दिये कि वेयर हाउस खोले जाने से संबंधित वीडियोग्राफी संकलित कर 03 दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही वेयर हाउस के पास लगे हुए फायर एक्स्टींग्यूसर देखने से प्रतीत हो रहा था कि सक्रिय स्थिति में नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रभारी को निर्देश दिये कि एफएसओ से मिलकर फायर एक्स्टींग्यूसर को सक्रिय करायें एवं फायर अलार्म सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जहॉ-जहॉ सीसी टीवी डीवीआर की आवश्यकता है, उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वेयर हाउस खोलने से 24 घण्टे पूर्व लिखित एवं मौखिक रूप से राजनितिक पार्टियों को सूचित कर उनसे पावती प्राप्त कर सुरक्षित रख लें। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधान सभावार वेयर हाउस खोलने के लिए संबंधित विधान सभा के संबंधित तहसीलदार खोला जायेगा। ईवीएम प्रभारी वेयर खोलने एवं बन्द करने की वीडियोग्राफी करायेंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक वेयर हाउस के लिए अलग-अलग स्टाक रजिस्टर भी रखना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करा लें कि जिन वाहनों द्वारा ईवीएम मशीन ले जाया जायेगा, उन वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगा हो एवं संबंधित वाहनों पर ड्यूटी पर लगे हुए कर्मचारियों की सूची तैयार कर लें।
जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रभारी को निर्देश दिये कि जिन 5 सेन्टरों पर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन केन्द्रों पर प्रत्येक दशा में प्रातः 8ः30 बजे तक ईवीएम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, ईवीएम प्रभारी/उप संचालक चकबन्दी मधुसूदन दूबे सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-29-01-2022—–