ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
शासन की मंशा के अनुरूप देवगांव कोतवाली प्रांगण में आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें 14 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें सिर्फ 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया क्या। आज आयोजित किये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी मामले राजस्व सम्बन्धित प्रस्तुत किय गए। लोगों में यह चर्चा होती देखी गई कि राजस्व के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं और उसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में कोतवाल देवगांव शशि मौलि पांडे भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर 14 वादकारियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गईं ताकि इसका समाधान हो सके लेकिन केवल दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के लिए हस्तांतरित कर दिया गया। इस मौके पर कानूनगो हरेंद्र यादव, लेखपाल दिवाकर उपाध्याय, कुलभास्कर त्रिपाठी, आशा, संतोष सिंह, अरविंद यादव, गौरव सिंह, अश्विनी सिंह आदि उपस्थित हैं।