दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर स्थित विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत पुष्पनगर पश्चिमी राजभर बस्ती जिसमें लगभग ढाई सौ घरों में लोग निवास करते हैं और विद्युत आपूर्ति के लिए राजभर बस्ती के दक्षिण तरफ बुढ़ऊ बाबा के स्थान पर लगा
हुआ 25केवीए का ट्रांसफर अभी बीस दिन पहले जल गया था जिसे
बड़ी मशक्कत के बाद बदल कर अभी चार दिन पहले लगाया गया था जो ज्यादा लोड के कारण शुक्रवार को पुनः जल गया जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई ।ग्रामीणों ने उच्च छमता के 63केवीए के ट्रांसफार्मर
को लगाए जाने के लिए शनिवार को सुबह दस बजे प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग से मांग की है कि अतिशीघ्र 63केवीए का ट्रांसफर लगाया जाए । जेई गुंजन यादव ने बताया कि विधायक दीदारगंज कमलाकांत राजभर ने कहा है कि हम अपने निधि से ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसा देंगे
जेई ने कहा कि पैसा मिलते ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
इस अवसर पर तिलकधारी राजभर ,नीरज ,पतिरामसरविंदर,सनोज,लालचंद,पुलविंदर आदि लोग थे।