जौनपुर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं मारपीट के मामले में एफ आई आर दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ताडतला निवासी रोहित कुमार सेठ पुत्र गुलाब सेठ ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्हीं के मोहल्ले के बृजेश सेठ पुत्र मुन्नालाल सेठ कारोबार करने की नियत से रोहित कुमार से 125 ग्राम सोना ले गए थे और वापस मांगने उनके घर पर गया तो बृजेश मुन्नालाल सेठ और उसके भाई रवि सेठ ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर छानबीन करना शुरू कर दिया है।