ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज (आजमगढ़) लालगंज के विद्युत उपकेंद्र जीरीकपुर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की शनिवार सुबह 7 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक लगभग 27 घंटे विद्युत बाधित रहेगी विद्युत बाधित रहने का कारण जीरीकपुर उपकेंद्र पर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 5 एम बी ए से बढ़ाकर 10 एम बी ए किया जाना है जिससे उपभोक्ताओं को भविष्य में विद्युत सप्लाई सरलता पूर्वक प्रदान हो सके यह जानकारी उपखण्ड लालगंज अधिकारी अंबर यादव ने दी है