पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ बदमाश को लगी गोली
*एक सिपाही के बीपी जैकेट में भी लगी गोली,घायल बदमाश इलाज के लिए वाराणसी रेफर*
*जौनपुर*-कल जिले के यूपी सिंह कॉलोनी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने आरोपी लुटेरे आदर्श श्रीवास्तव के साथ हुई पुलिस मुठभेड़, लाइनबाजार में तैनात एक सिपाही के बीपी जैकेट में लगी गोली, लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के चकमाहनपुर का मामला,आरोपी की जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये वाराणसी के बीएचयू किया गया रेफर।
बता दे कि एसपी अजय साहनी जब से जिले की कमान संभाले हैं तब से लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अपराध का जवाब गोली से देने का काम कर रहे हैं उसी क्रम में आज जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित सीहीपुर के समीप चकमहानपुर निर्माणाधीन फोरलेन के समीप लाइन बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस और लूट में वांछित आदर्श श्रीवास्तव के साथ मुठभेड़ हो गयी जिसमें आदर्श श्रीवास्तव के पैर में लगी गोली तो वही एक हेड कांस्टेबल विनोद सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है फिलहाल आदर्श श्रीवास्तव जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मुठभेड़ में घायल आदर्श श्रीवास्तव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।