दीदारगंज-आजमगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा पुष्पनगर पूक के ग्राम वासियों के सौजन्य से गांव के ईशान कोण पर स्थित जीर्ण शीर्ण प्राचीन राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नव निर्मित राम जानकी मंदिर पर पांच दिवसीय हवन पूजन के बाद विद्वान पंडितों की देख रेख में राम दरबार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हर हर महादेव एवम जय श्रीराम के गगन भेदी नारों के बीच कराई गई
इस अवसर पर पं0कमल नयन मिश्र पं0रमेश पाठक पं0रोहित मिश्र पं0विशाल चौबे ने मंत्रोच्चार किया ।
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मूर्तियों को श्रद्धालुओं ने गांव के चारो तरफ घुमाया और देवी देवताओं के नारे लगाए इस अवसर पर पं0 दुर्गेश मिश्र महेंद्र सिंह अनिल सिंह पं0अन्जनी मिश्र भानु प्रताप सिंह अवनीश सिंह आंशू नवीन सिंह राम अशीष गुप्ता मथुरी साधू आदि उपस्थित थे तत्पश्चात सायं बृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।