ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय की अध्यक्षता में बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज गोधपुर में संपन्न हुई।
जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की श्रीमती शकुंतला चौहान उपस्थित थी बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ,वंदे मातरम गीत के साथ की गई ,कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शकुन्तला चौहान ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है ,यहां ना जाति है और ना धर्म सब एक समान है ,राष्ट्रों सवोपर है जाति पाति से ऊपर उठकर सेवा भाव ही भाजपा कार्यकर्ता का है पहचान। यही कारण है कि हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ,लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी जन कल्याण योजनाओं को सीधा धरातल पर आम जनमानस के बीच बिना किसी जाति धर्म मजहब के भेदभाव से पहुंच रही है, सभी वर्गों का विकास हो रहा है ,उन्होंने कहा हम सभी कार्यकर्ता हैं सिर्फ इसी भाव से आगे बढ़ना है हम न ब्राह्मण हैं ,न हरिजन हमारी जाति पहचान सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता के रूप में होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि हमें लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान अंतर्गत सरकार की रतियों नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा इंसान का इंसान से पैगाम हमारा सबके साथ है भाईचारा ।जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय ने आगामी 30 से लेकर 30 जून तक के कार्यक्रमों के विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी, 1० जून को 10,000 की संख्या में विशाल जनसभा, २ जून से पहले प्रबुद्ध सम्मेलन,सम्मेलन 8 जून को व्यापारी, सम्मेलन 4 जून को सोशल मीडिया वालेंटियर सम्मेलन ,8 जून विकास तीर्थ अवलोकन ,30 मई वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, 10 से 15 जून मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन ,16 से 20 जून लाभार्थी सम्मेलन ,21 जून को सभी शक्ति केंद्रों पर योग दिवस ,15 से 20 जून तक ढाई सौ प्रभावी लोगों से संपर्क से समर्थन , 30 जून तक घर-घर संपर्क से समर्थन ,23 जून को प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्मेलन, 25 जून को प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात सभी बूथों पर सुनी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पूर्व लालगंज विधायक नरेंद्र सिंह जी लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय निजामाबाद पूर्व प्रत्याशी विनोद राय जी , चेयरमैन चंदेश्वर राय, ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू सिंह जी, संचिता चौहान, सूरज श्रीवास्तव जी, पंकज राय जिला मीडिया प्रभारी और समस्त जिला पदाधिकारी जिला कार्यसमिति और समस्त मंडल अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।