ब्रेकिंग न्यूज़ ——
जौनपुर — प्रयागराज रोड बरगूदर पुल के पास गैस लदी अनियंत्रित ट्रक ने मारी साइकिल सवार को जोरदार टक्कर ।साइकिल सवार की मौके पर हुई मौत,टक्कर मार कर ट्रक चालक मौके से फरार,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम लोकासराय ,थाना सिकरारा का निवासी बताया जा रहा है।मौके पर पुलिस पहुंची।